Top 60 Photoshop MCQ In Hindi

Photoshop Hindi MCQ Set-1

(1) अगर मैं किसी image पर काम कर रहा हूँ और गलती से उसमें कुछ गड़बड़ हो जाती है तो कौन-से ब्रश के जरिये उसे original में परिवर्तित कर सकते हैं

(a) History brush tool

(b) Healing brush tool

(c) Patch tool

(d) Art brush tool


(2) अगर मैं फोटोशॉप में बहुत सारे शेप ड्रा किया हूँ और उनमें से किसी एक शेप को चयन करना है तो कौन से टूल का इस्तेमाल करेंगे?

(a) Path selection tool

(c) History brush tool

(c) Select tool

(d) इनमें से कोई नहीं


(3) एक जैसे बैकग्राउंड कलर को इरेस करने के हम करते हैं...

(a) Magic eraser tool का इस्तेमाल

(b) Background eraser टूल का इस्तेमाल

(c) Crop टूल का इस्तेमाल

(d) इनमें से कोई नहीं


(4) रूलर को किस मेनू में जाकर Show या Hide किया जा सकता है-

(a) View

(b) Layer

(c) Filter

(d) Edit


(5) किसी भी ब्रश को सेलेक्ट करने के बाद उसकी साइज़ को कहाँ से बड़ा किया जाता है ?

(a) ऊपर के Properties bar में जाकर

(b) Mouse का लेफ्ट बटन दबाकर

(c) Mouse का स्क्रोल बटन घुमाकर

(d) इनमें से कोई नहीं


(6) फोटोशॉप में एक से अधिक स्टेप back आने के लिए कौन-से आप्शन का प्रयोग करते हैं ?

(a) Shift + Ctrl + Z

(b)  Alt + Ctrl  + Z

(c) Ctrl + Z

(d) Ctrl + Y


(7) Horizontal/Vertical mask type tool का क्या काम है ?

(a) Picture वाले कलर को सेलेक्ट करना

(c) Picture वाले आउटलाइन को सेलेक्ट करना

(c) किसी टेक्स्ट को लिखना

(d) इनमें से कोई नहीं


(8) पेज कि Resolution बढ़ाने से पेज कि साइज़ होती है |

(a) घटती है

(a) बढती है

(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है

(d) इनमें से कोई नहीं


(9) Spelling Check का आप्शन फोटोशॉप के किस मेनू में आता है ?

(a) लेयर 

(b) एडिट

(c) फ़िल्टर

(d) इनमें से सभी में


(10) Save as का क्या काम होता है?

(a) किसी भी डॉक्यूमेंट को save करना

(b) किसी save डॉक्यूमेंट को दूबारा से save करना

(c) किसी save डॉक्यूमेंट को डिलीट करना

(d) इनमें से कोई नहीं


(11) PDF का क्या मतलब होता है ?

(a) Protect Documet Found

(b) Protable Documet Format

(c) Protable Documet Fund

(d) इनमें से कोई नहीं


(12) हम नयी-नयी लेयर फोटोशॉप में क्यों लेते हैं?

(a) पहले वाले लेयर को डिलीट करने के लिए

(b) पहले वाले लेयर में कोई गड़बड़ ना हो

(c) सभी लेयर को डिलीट करने के लिए

(d) Image को सेलेक्ट करने के लिए


(13) जुड़वा image बनाने के लिए कौन-से टूल का इस्तेमाल करते हैं ?

(a) Pattern stump tool

(b) Clone stump tool

(c) Slice tool

(d) Dodge tool


(14) क्या फोटोशॉप में पीडीऍफ़ को open किया जा सकता है ?

(a) नहीं

(b) हाँ

(c) कम साइज़ वाले पीडीऍफ़ open होता है

(d) बड़ी साइज़ वाली पीडीऍफ़ open होता है


(15) PNG का संक्षिप नाम क्या है?

(a) Portable Network Graphic

(b) Portable New Graphic

(c) Protect Network Graphic

(d) Portable National Graphic


(16) GIF का पूरा नाम है-

(a) Graphic Interchange Format

(b) Graphic Internet Format

(c) Graphic International Format

(d) इनमें से सभी


(17) एक पेज में एक से अधिक कलरों का समूहों का इफेक्टिव लुक या डिजाईन किस टूल कि मदद से बनाया जा सकता है ?

(a) Gradient Tool

(b) Paint Bucket Tool

(c) Color Setting

(d) Burn Tool


(18) Px अनुसार फोटोशॉप में ब्रश कि highest size कितनी होती है ?

(a) 2500

(b) 3000

(c) 4000

(d) इनमें से कोई नहीं


(19) फोटोशॉप में Properties Bar किस तरह दिखाई देता है ?

(a) ऊपर में

(b) निचे में

(c) बायीं तरफ

(d) दायीं तरफ


(20) अगर किसी व्यक्ति के बायीं गाल में धब्बे हैं और दायीं गाल में नहीं  | तो दायीं गाल जैसी बायीं गाल को किस टूल कि मदद से बनाया जा सकता है ?

(a) Patch tool

(b) History brush tool

(c) Polygonal lesso tool

(d) Magic eraser tool

 

Answer Sheet

1 to 5- A, 6 to 10- B, 11 to 15- B, 16 to 20- A



Photoshop Hindi MCQ Set-1

(1) Adobe photoshop 7.0 में type text tool कितने होते हैं ?

(a) 4

(b) 2

(c) 1

(d) 6


(2) फोटोशॉप में किसी भी word को खोजने के लिए किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है ?

(a) Find

(b) Replace

(c) Spelling Check

(d) इनमें से कोई नहीं


(3) Ctrl + E से होता है

(a) Merge layers

(b) Delete layers

(c) Select layers

(d) इनमें से सभी काम करता है


(4) किसी एक पेज से दूसरे पेज में image को ले जाने के लिए किस टूल का इस्तेमाल किया जाता है?

(a) Move tool

(b) Crop tool

(c) Hand tool

(d) Patch tool


(5) Pattern Maker आप्शन किस मेनू में आता है ?

(a) फ़िल्टर

(b) एडिट मेनू

(c) फाइल मेनू

(d) लेयर मेनू


(6) Ctrl + 0 से होता है ?

(a) Actual Pixels

(b) Fit on screen

(c) Zoom in

(d) Zoom out


(7) Open recent में का क्या दिखाया जाता है ?

(a) कुछ देर पहले save की गयी डॉक्यूमेंट

(b) कुछ देर पहले open कि गयी डॉक्यूमेंट

(c) कुछ देर पहले डिलीट कि गयी डॉक्यूमेंट

(d) इनमें से सभी आप्शन


(8)  Magic Wand Tool का क्या काम है ?

(a) कलर को डिलीट करना

(b) एक जैसे कलर को सेलेक्ट करना 

(c) सभी image को एकबार में डिलीट करना

(d) इनमें से कोई नहीं


(9) Ctrl + K से खुलता है...

(a) Revert

(b) Preferences

(c) Export

(d) Exit


(10) Shift + F6 से होता है...

(a) Find layer

(b) Feather

(c) Reselect

(d) Inverse Selection


(11) ऐसा क्या करना पड़ता है जिससे कि जो area मैंने सेलेक्ट किया है वो सेलेक्ट ना हो और जो नहीं किया है वो सेलेक्ट हो जाए...

(a) Inverse Selection

(b) Reselect

(c) Selection

(d) Deselcet


(12) किस टूल कि मदद से आप एक image को कई भागों में टुकड़े कर सकते हैं ?

(a) Slice tool

(b) Move tool

(c) Crop tool

(d) Invert Selection


(13) इनमें से कौन एक image एडिटिंग का सॉफ्टवेयर है ?

(a) फोटोशॉप

(b) पेज मेकर

(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(d) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट


(14) सेलेक्ट करते वक्त सिलेक्शन corner में थोड़ा धुंधलापन लाने के लिए कौन से आप्शन का प्रयोग किया जाता है ?

(a) Feather

(b) Modify

(c) Reselect

(d) इनमें से कोई नहीं


(15) अगर कोई भाग Deselect हो जाता है तो उसे पुनः सेलेक्ट करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है ?

(a) Reselect

(b) Feather Selection

(c) Inverse Selection

(d) इनमें से कोई नहीं


(16) कॉपी किया हुआ layer style को किसी दुसरे layer style में paste करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है |

(a) Clear layer style

(b) Copy layer style

(c) Duplicate layer

(d) इनमें से सभी


(17) Clear layer style का प्रयोग कब किया जाता है

(a) Layer style को लाने के लिए

(b) Layer style को clear करने के लिए

(c) Layer style को add करने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं


(18) layer के अन्दर किसी भी पिक्चर के बीच में effect डालने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है ?

(a) Color overlay

(b) Satin

(c) Outer glow

(d) Gradient Overlay


(19) Image के चारों ओर आउटलाइन में थोड़ा glow लाने के लिए आप किस आप्शन का इस्तेमाल करते हैं ?

(a) Bevel and emboss

(b) Outer glow

(c) Color overlay

(d) इनमें से कोई नहीं


(20) Image के बाहर तरफ shadow डालने के लिए प्रयोग किया जाता है...

(a) Inner glow

(b) Drop shadow

(c) Inner shadow

(d) Blending option

 

Set - 4, Answer Sheet

1 to 5 – A, 6 to 10 – B, 11 to 15 – A, 16 to 20 – B



Photoshop Hindi MCQ Set-3

(1) Image पर Threshold आप्शन का प्रयोग करने से image का कलर कैसा हो जाता है

(a) Colorfull

(b) Black & White

(c) Gray

(d) Only Red


(2) अगर आपको किसी भी image नेगेटिव बनाना है तो आप किस आप्शन का प्रयोग करेंगे ?

(a) Variations

(b) Invert

(c) Threshold

(d) इनमें से कोई नहीं


(3) अगर मुझे Selection किये हुए भाग में स्पेशल किसी एक image को paste करना है तो हमें किस ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ?

(a) Paste

(b) Paste info

(c) Copy

(d) Move


(4) एक image में different-different कलर देने के लिए हमें कौन-से ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ?

(a) Selective Color

(b) Channel Mixer

(c) Gradient Map

(d) इनमें से कोई नहीं


(5) क्या फोटोशॉप में किसी Particular Color को Replace करके किसी और कलर को डाला जा सकता है ?

(a) नहीं

(b) हाँ

(c) ऐसा ऑप्शन फोटोशॉप में नहीं है

(d) इनमें से कोई नहीं


(6) Layer को लॉक करने के लिए कौन-सी शॉर्टकट की का इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) Ctrl + /

(b) Ctrl + E

(c) Ctrl + Shift + ]

(d) Ctrl + Shift + [


(7) Layer को Hide करने का Shortcut Key बतायें-

(a) Ctrl + ,

(b) Ctrl + E

(c) Ctrl + Alt + G

(d) Shift + Ctrl + E


(8) “Shift + Ctrl + ]” से होता है-

(a) Layer via copy

(b) Layer via cut

(c) Ungroup layer

(d) Select top layer


(9) फोटोशॉप में वो कौन-सा ऐसा ऑप्शन जिसके जरिये हम एक image कि तरह और भी कई सारे image को देख सकते हैं और उसे अपने अनुसार यूज कर सकते हैं ?

(a) Variations

(b) Posterize

(c) Color Mixing

(d) Curve


(10) Actions Palettes को Show/Hide किया जा सकता है |

(a) F9

(b) F5

(c) F7

(d) F1


(11) फोटोशॉप के अन्दर एक ही बार में सारे Palettes को hide करने के लिए कीबोर्ड में किस Button को प्रेस किया जाता है ?

(a) Tab

(b) Caps Lock

(c) Shift + Tab

(d) इनमें से कोई नहीं


(12) फोटोशॉप में “Ctrl+M” से होता है?

(a) Adjust Curves

(b) Adjust Level

(c) Adjust Hue

(d) Adjust Color Balance

(13) Crop टूल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

(a) किसी भी शेप में कलर डालने के लिए

(b) किसी भी image को बड़ा करने के लिए

(c) किसी भी image को काटने के लिए

(d) सभी के लिए


(14) Adobe Photoshop 7.0 में Marquee Tool कितने होते हैं ?

(a) 1

(b) 2

(c) 4

(d) 5


(15) Tool Box को लाने या हटाने के लिए कौन –से मेनू में जाना पड़ता है ?

(a) File Menu

(b) Selection Menu

(c) Windows Menu

(d) View Menu


(16) Photoshop को किस कंपनी ने बनाया है

(a) Google

(b) Microsoft

(c) Adobe

(c) सभी ने


(17) फोटोशोप ...... एडिट करने वाला एक सॉफ्टवेयर है...

(a) Text

(b) Song

(c) Image

(d) Animation


(18) Shift + Ctrl + K प्रेस करने से कौन-सा आप्शन खुल जाता है ?

(a) Copy Merged

(b) Tool Box

(c) Color Setting

(d) Filter Menu


(19) शुरुआत में फोटोशॉप कब आया था ?

(a)  1990

(b) 1992

(c) 1988

(d) इनमें से कोई नहीं


(20) “Adobe Photoshop 7.0” में 7.0 क्या होता है

(a) Security Code

(b) Version

(c) Regisstration Number

(d) इनमें से सभी

 

Set – 5, Answer Sheet

1 to 5 – B, 6 to 11 - A, 12 to 20-C