Welcome back!

AIO COMPUTER ZONE 



BCC: Basic Computer Course क्या होता है?

इंडिया में कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्सों की कमी नहीं है, मगर जितने भी कोर्स हैं उन्हें Work और प्रयोग के अनुसार अलग-अलग Category में बाँटा गया है, जिसमें से ही एक कोर्स BCC है जिसका पूरा नाम “Basic Computer Course” होता है | इस कोर्स को उन लोगों के लिए बनाया गया है जिसे कंप्यूटर की Basic Knowledge जैसे: कंप्यूटर क्या है? इसपर कैसे काम किया जाता  है? कंप्यूटर में उपस्थित एप्लीकेशन को कैसे चलाया जाता है? कंप्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलाया जाता है? किसी को Mail कैसे करेंगे? अलग से कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टाल किया जाता है? कंप्यूटर की सहायता से Letter कैसे तैयार किया जाता है इत्यादि

 

There is no shortage of computer-related courses in India, but all the courses are divided into different categories according to work and usage, out of which one course is BCC, which is the full name "Basic Computer Course". This course is designed for those who have basic knowledge of computers such as: What is a computer? How is it done? How is the application present in the computer run? How is the internet run on a computer? How to send mail to someone? How to install the software on a separate computer? How to prepare a letter with the help of a computer etc.


नोट: इस कोर्स को इसलिए तैयार किया गया है ताकि जिसे कंप्यूटर की Basic Knowledge लेनी हो तो वो इस कोर्स के लिए ज्वाइन कर सकता है और 30-45 दिन के अन्दर इसे Complete करें, क्योंकि जिसे सिर्फ कंप्यूटर की “Basic Knowledge” चाहिए वो ज्यादा समय क्यों व्यतीत करेगा जैसे......................

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं?

अगर प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछा जाए तो उसे कैसे जवाब देना है?

बहुत सारे सरकारी जॉब में कंप्यूटर की “ Basic Knowledge” खोजी जाती है

तो इन सभी चीजों के लिए वो इस कोर्स को कुछ दिन में करके कंप्यूटर की “Basic Knowledge” ले सकता है | मैं आपको बता दूँ की अगर आप सिर्फ कंप्यूटर की Basic जानकारी चाहते हैं तो आप बेझिझक BCC कोर्स को कर सकते हैं, मगर इस बात का ध्यान रहे की ये कोई Advance कंप्यूटर कोर्स नहीं है | आप ये कभी मत सोंचे की इस कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद मैं कंप्यूटर में एक्सपर्ट बन जाऊंगा ......................इस कोर्स से हमें सिर्फ बेसिक ज्ञान ही प्राप्त होती है | 

Note: This course has been designed so that anyone who wants to take basic knowledge of computer can join this course and complete it within 30-45 days, because who only needs "Basic Knowledge" of computer Why would you spend more time like……………….

How do computers run?

If a computer-related question is asked in competitive exams, how to answer it?

Basic knowledge of computers is searched in many governments jobs.

So for all these things, he can do this course in a few days and take "Basic Knowledge" of the computer. Let me tell you that if you want a basic knowledge of computer, then you can feel free to do a BCC course, but keep in mind that this is not an advanced computer course, You never think that after doing this computer course, I will become an expert in computers........... With this course, we only get basic knowledge is obtained.


BCC कोर्स कितने दिनों का होता है?

आप इसके Syllabus से Decide कर सकते हैं की इसे कितने दिनों में complete किया जा सकता है | मैं आपको बता दूँ की इस कोर्स को Approx. 36 hrs. में किया जा सकता है, मगर ये आपके ऊपर निर्भर है की आप इस कोर्स को किस तरह से करना चाहते हैं जैसे......................

प्रतिदिन एक घंटे      :     36 दिन

प्रतिदिन दो घंटे        :     18 दिन

प्रतिदिन तीन घंटे      :     12 दिन

प्रतिदिन चार घंटे      :     09 दिन

 प्रतिदिन पाँच घंटे     :     07 दिन

प्रतिदिन छः घंटे        :     06 दिन

 

How many days is the BCC course?

You can decide from its Syllabus how many days it can be completed. Let me tell you about this course at Approx. 36 hrs. It can be done in, but it is up to you how you want to do this course like ……………….

क्या सभी जगह इस Course की Duration समान होती है?

नहीं, वास्तव में ये कोर्स 3 महीने का होता है जिसे पूरा करने के बाद आपके इंस्टिट्यूट के द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसका प्रयोग आप Government Job या अन्य जगहों पर कर सकते हैं | मगर जो स्टूडेंट्स इस कोर्स को कम दिनों में ही पूरा करना चाहते हैं तो वो इंस्टिट्यूट के शर्तों के अनूसार कर सकते हैं | ऊपर के उदहारण में मैंने आपको समझाया था की कैसे इस कोर्स को कम दिनों में ही पूरा किया जा सकता है?

BCC: Basic Computer Course:  Syllabus 

S.N

Coverage Chapter: 90 Days

01

Knowing Computer

02

Operating System

03

Understanding Word Processing  

04

Using MS Excel

05

Introduction to the Internet, WWW, and web browsers

06

Communications and Collaboration

07

Making a small presentation

08

Financial Literacy for banking Scheme and Applications

09


 

नोट: सभी इंस्टिट्यूट का Syllabus अलग-अलग होता है | मैंने आपको एक उदाहरण दिया 

BCC कोर्स करने की एक ही वजह है, जिसे कंप्यूटर की ABC भी नहीं आती हो और वो कंप्यूटर क्षेत्र में बहुत आगे जाना चाहता है, तो सबसे पहले उसे BCC को  र्स ही करना होगा ताकि जब वो कोई Advance कंप्यूटर कोर्स करे तो उसे सिखने में कोई दिक्कत ना हो | ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज नहीं होगी तो आप कोई भी एडवांस कंप्यूटर कोर्स नहीं कर पायेंगे  

उदाहरण: आप ही बताओ की जिस पौधे की जड़ ही मजबूत नहीं होगी तो उस पौधे की growth कैसे होगी?

There is only one reason to teach a BCC course, who does not even know the ABC of computer and wants to get ahead in the computer field, first of all, he has to do BCC course so that he does not have any problem when he does an advanced computer.

मेरी सलाह: अगर आप कंप्यूटर के मामले के में एकदम नए हैं, आपको कंप्यूटर में कुछ भी पता नहीं है की कंप्यूटर पर कैसे काम किया जाता है? तो सबसे पहले आप BCC कोर्स ही करें उसके बाद आपको जो कोर्स करना है वो करें, आपको किसी तरह का कोई भी दिक्कत नहीं होगा |

My advice: If you are very new to computer, you do not know anything about how the computer works? So first of all you do BCC course, after that do the course that you have to do, you will not face any types of problem.