मेरे वेबसाइट पर तहे दिल से आपका स्वागत है !

इस वेबसाइट पर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित नोट्स, जानकारी एवं विडियो प्रदान किया जाता है जो एकदम सरल भाषा में होता है | इस पोस्ट में मैं आपको DCA और ADCA में अंतर बताउँगा साथ ही इसका प्रीमियम नोट्स भी दूँगा जो हिंदी एवं इंग्लिश में होगा जिसे आप पढ़ भी सकते हैं और बच्चों को पढ़ा भी सकते हैं | 


  • DCA कंप्यूटर डिप्लोमा है और ADCA भी कंप्यूटर डिप्लोमा है
  • DCA 1 Year का होता परन्तु इसे 6 Months में पूरा किया जा सकता है, ADCA भी 1 Year का होता है परन्तु इसे 6 Months में कम्पलीट नहीं किया जा सकता क्योंकि इसका Syllabus DCA से Advance होता है 
  • DCA में 2 Semester होते हैं और ADCA में भी 2 Semester होते हैं 
  • अगर आप DCA गांवों करते हैं तो इसकी Fee ₹2500-₹4,000 हो सकती है वहीं अगर ADCA करते हैं तो इसकी Fee ₹3500-₹5000 हो सकती है 
  • अगर आप DCA शहरों में करते हैं तो इसकी Fee ₹6,000-₹12,000 हो सकती है वहीं पर ADCA की Fee ₹10,000-₹15,000 हो सकती है 
  • अगर आप नए हैं तो आपको DCA करना चाहिए, यदि पहले से आपको कंप्यूटर के बारें में जानकारी है तो आप ADCA कर सकते हैं 
  •  DCA को आप 10th या 12th के बाद कर सकते हैं वहीं ADCA के लिए Min Qualification 12th चाहिए 
  • DCA कोर्स को Arts, Commerce एवं Science वाले स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार ADCA कोर्स भी किया जा सकता है 
  • DCA में Fundamental Of Computer, Microsoft Word, Microsoft Excel, Microsoft Power Point & Microsoft Access, Basic Internet, Photoshop, Page Maker, Corel Draw, Basic Tally एवं कुछ Programming language सिखाया जाता है वहीं ADCA में थोड़े बहुत Syllabus बढ़ जाते हैं 
  • DCA या ADCA करने के बाद आप इन सभी जगहों पर जॉब कर सकते हैं जैसे: Computer Operator, Data Entry Operator, Financial Accounting, Cyber Cafe, CSC, Computer Assistant इत्यादि