आज की इस पोस्ट आप जानेंगे की DTP क्या होता है? DTP में क्या-क्या सीखाया जाता है? DTP कितने दिनों का होता है? DTP कौन और कब कर सकता है? DTP से कौन-कौन जॉब मिलते हैं इत्यादि चीजों के बारें में आज हमलोग जानेंगे |

सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद देना चाहूँगा जो आपने DTP के बारें में जानने के लिए इस वेबसाइट को चूना...हमारे वेबसाइट पर आपका वेलकम है 
DTP kya hota hai, DTP syllabus, DTP Duration, DTP job, DTP as a career
DTP Course Full Details

प्रश्न: DTP क्या है?

उत्तर: DTP का पूरा नाम Desktop Publishing होता है इस शब्द को तोड़ने पर हमें Desk यानी मेज, Top यानी ऊपर और Publishing यानी प्रकाशन अर्थात मेज के ऊपर प्रकाशन का कार्य करना ही Desktop Publishing कहलाता है और इसके अन्दर जितने भी सॉफ्टवेयर यूज किया जाता है वो सारे सॉफ्टवेयर DTP सॉफ्टवेयर कहलाता है | 

प्रश्न: DTP में क्या-क्या सिखाया जाता है?

(i) Adobe Photoshop 7.0 (Required)
(ii) Adobe Page Maker 7.0 (Optional), जब Corel Draw सिख लेंगे तो...
(iii) Corel Draw (Required)
(iv) Adobe Illustrator (Required)
(v) Adobe Flash (Optional)
(vi) Microsoft Power Point (Required)
(vii) Microsoft Publisher (Optional)

दोस्तों मैं आपको बता दूँ की सभी Institute का नियम अलग-अलग होता है इसके वजह से हो सकता है की जो मैं अभी वर्तमान में सॉफ्टवेयर बता रहा हूँ हो सकता है उसका कोई नया Version आपके इंस्टिट्यूट में पढ़ाया जाता हो.... मगर ऐसा कम ही होता है

DTP कि नोट्स के लिए आप हमें WhatsApp कर सकते हैं 
WhatsApp Support: +91-6287328795

प्रश्न: हम DTP कितने दिनों में Complete कर सकते हैं?

उत्तर: DTP कितने दिनों में Complete होगा ये आपके Institute पर Depends करता है मगर ये कोर्स बहुत ज्यादा दिनों का नहीं होता है आप इस कोर्स 4-5 महीने मैं पूरा कर सकते हैं |

प्रश्न: DTP कोर्स को कौन-कौन से लोग कर सकते हैं?

उत्तर: दोस्तों मैं आपको बता दूँ की DTP ही ऐसा एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें बहुत ही कम पढ़ाई-लिखाई की जरुरत होती है अगर आप 10th क्लास तक भी पढ़े हैं फिर भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं, आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगा मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो 10th भी नहीं किये हैं और वो DTP सीखकर अच्छे खाशे पैसे कमा रहें हैं..... 

प्रश्न: DTP कैसे इंस्टिट्यूट से करना चाहिए?

उत्तर: आप DTP किसी भी इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं मगर इस बात का ध्यान रहें की जहाँ DTP सिखने जा रहें हैं वहाँ पर सारे सॉफ्टवेयर के बारें में General से लेकर Advance Level तक सिखाया जाता है या नहीं वरना DTP का Certificate लेने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि DTP ही ऐसा एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें सर्टिफिकेट नहीं बल्कि Practical करके बताना पड़ता है तभी आपको जॉब दिया जाता है |

प्रश्न: DTP करने के बाद किस टाइप के कंपनी में जॉब लगेगी ?

उत्तर: सिम्पल सा लॉजिक है, DTP एक Desktop Publishing का कोर्स है, आप DTP करने के बाद खुद का स्टूडियो खोल सकते हैं या प्रिंटिंग प्रेस में काम कर सकते हैं 

प्रश्न: DTP करने के लिए लगभग कितने रूपये खर्च करने पड़ जाते हैं ? 

उत्तर: ये भी आपके Institute पर निर्भर करता है क्योंकि हर Institute खुद से Decide करती है की मुझे इसके लिए कितना फीस रखना है मगर मैं आपको Approx फीस आपको बता देता हूँ | Min ₹3000/5000-7000 और अधिकतम 10,000-15,000 इससे ज्यादा नहीं होती है |

प्रश्न: DTP के स्टार्टिंग सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: अगर आप DTP कोर्स Complete कर लेतें हैं तो आप किसी भी ग्राफिक डिजाइनिंग वाले कंपनी जाकर
15,000-30,000 प्रति माह कमा सकते हैं |