आज कि इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की PGDCA क्या होता है? PGDCA को कौन कर सकता है? PGDCA क्यों किया जाता है ? PGDCA करने के बाद कौन-कौन से जॉब हम ले सकते हैं? क्या PGDCA में Career बनाया जा सकता है ? इन सभी सभी समस्याओं का समाधान आज की इस पोस्ट में हमलोग करेंगे.... 

PGDCA कोर्स के बारें में बताने से पहले आप सभी को हमारे इस वेबसाइट www.aiocomputerzone.com में आपका बहुत-बहुत स्वागत है...
PGDCA kya hota hai, PGDCA syllabus, PGDCA duration, PGDCA fees, PGDCA job, PGDCA as a career
PGDCA Full Details

👉 Download Our Android App

प्रश्न: PGDCA क्या होता है ?

उत्तर: Actual में PGDCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है जिसका पूरा नाम Post Graduate Diploma In Computer Application होता है | मैं आपको बता दूँ कि जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर एप्लीकेशन में थोड़ा ज्यादा रूचि रखते हैं उन सारे स्टूडेंट्स के लिए ये स्पेशल बनाया गया है जो की ये ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है चाहे वो ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम (arts, commerce or science) से किया हो इससे कोई मतलब नहीं है | 

प्रश्न: PGDCA कितने दिनों का होता है ?

उत्तर: PGDCA एक साल का होता है जो की दो भागों में करके पूरा करवाया जाता है 1st Semester 6 Months और 2nd Semester 6 Months. 1st Semester और 2nd Semester दोनों में अलग-अलग चीजों के बारें अध्ययन करवाया जाता है | 

नोट: लगभग सभी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में इस कोर्स को 1 Year में ही कम्पलीट करवाया जाता है मगर जब आप इस कोर्स को Part Time करते हैं तब इस कोर्स को पूरा करने में आपको 2 Year लग जायेंगे। 

प्रश्न: PGDCA 1st & Second Semester में क्या-क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर: मैं पहले आपको एक बात बता देना चाहता हूँ कि सभी इंस्टिट्यूट और कॉलेज में इसका Syllabus अलग-अलग होता है साथ ही सभी कॉलेज, इंस्टिट्यूट अपने अनुसार Syllabus Set करती है कि मुझे 1st Semester में क्या सिखाना चाहिए और 2nd Semester में क्या सिखाना चाहिए आप अगर इन्टरनेट पर सर्च 1st Semester और 2nd का Semester तो सभी जगह आपको अलग-अलग बताया जायेगा | आप PGDCA Syllabus के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया नजदीकी किसी कॉलेज से संपर्क करें जो PGDCA कराती हो क्योंकि इन्टरनेट पर आपको कुछ और Syllabus मिलेगा और कॉलेज में कुछ और | मैंने आपको बता दूँ कि ज्यादा तो अलग नहीं होता है मगर थोड़े बहुत का Difference होता है, अब ये भी हो सकता है कि Difference भी ना हो...


1st & 2nd Semester Syllabus

Computer Fundamentals, Computer Operating System, Database Management, Communication & Soft Skill, C Programming, C++ Programming, Java, Internet, Scripting Language, Computer Organization & Architecture, ICT Tool & Project Etc...


प्रश्न: PGDCA कोर्स की फीस कितनी होती है ?

उत्तर: इसकी Actual Fees कोई नहीं बता सकता है क्योंकि ये आपके कॉलेज और उसकी सुविधा पर Depends करती है जितनी ज्यादा आपको सुविधा और पढ़ाई दी जाएगी उतनी ज्यादा आपसे फीस ली जायेगी | जब आपको PGDCA करना ही है तो कृपया आप इसकी जानकारी नजदीकी किसी भी इंस्टिट्यूट या कॉलेज से पता करें क्योंकि इन्टरनेट पर आपको Actual Fees कहीं नहीं पता चलेगा | 

मैं तो आपको approx fees बता दूँगा मगर ये जरुरी नहीं है कि हु-बहु आपके इंस्टिट्यूट और कॉलेज से Match कर जाए, कुछ Difference Fees भी हो सकती है | 

Approx Per Semester Fees: ₹10,000-₹ 20,000
Total Approx Fees: ₹20,000-₹ 40,000/₹60,000


प्रश्न: PGDCA कहाँ से करें?

उत्तर: आप PGDCA उस संस्थान से कर सकते हैं जिस संस्थान को PGDCA करवाने कि मान्यता प्राप्त हो आप DCA, DTP और ADCA कि तरह नहीं कर सकते की जो इंस्टिट्यूट में चाहा वो इंस्टिट्यूट में ज्वाइन किया और सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया | 

कुछ उदाहरन संस्थान जो PGDCA करवाती है:
Makhanlal Chaturvedi Institute, Punjab National University, IGNOU इत्यादि | इसके अलावा भी कई सारे University हैं ओ PGDCA करवाती है...


प्रश्न: PGDCA करने से क्या-क्या फायदा हो सकता है?

उत्तर: PGDCA करने के बाद कई सारे फायदे हैं जैसे:-
(i) अगर आप Government Or Private Job की तैयारी कर रहें हैं तो उसमें आपको काफी फायदा होगा |
(ii) कंप्यूटर के मामले में आप बहुत ही ज्यादा Intelligent हो जायेंगे क्योंकि इस कोर्स के अन्दर सभी चीजों के बारें में General से Advance Level तक सीखाया जाता है | 
(iii) कुछ कोर्स ऐसे हैं जिसमें PGDCA कर लेने के बाद Direct Admission मिल जाता है जैसे:- MCA, MBA इत्यादि 
(iv) अगर आप खुद का कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को करने के बाद खोल सकते हैं |आप DCA. DTP, ADCA, C, C++ जैसे कोर्स को आराम से Manage कर सकते हैं | 
(v) अगर आप किसी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में कंप्यूटर सिखाना चाहते हैं तो आप सिखा सकते हैं क्योंकि आप PGDCA का कोर्स किये हुए हैं | 


प्रश्न: PGDCA करने के बाद हम कौन-कौन से जॉब को ले सकते हैं ?

उत्तर: PGDCA करने के बाद आप बहुत सारे जॉब को ले सकते हैं साथ ही साथ किसी भी तरह के Competitive Form को भरने, Resume इत्यादि के लिए भी इसका इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
(i) Data Entry Manager
(ii) Computer Assistant & Operator
(Iii) Internet Operator & Manager
(iv) Web Designer 
(v) Software Developer
(vi) Advance Computer Programmer
(vii) Software Engineer
(viii) Computer's Teacher
(ix) Database Manager 

तो आज कि इस पोस्ट में बस इतना ही, मिलते हैं अगले पोस्ट में तबतक के लिए आप अपना ख्याल रखें | धन्यवाद