PGDCA से सम्बंधित तीन सबसे बड़ा सवाल:

(i) PGDCA क्यों करें?
(ii) PGDCA करने के फायदे 
(iii) PGDCA कौन करता है? 
PGDCA Full Career, PGDCA Job Scope, PGDCA karne ke fayde, PGDCA kyon kare
PGDCA COMPUTER COURSE
इन सभी सवालों का जवाब आज मैं आपको बताने वाला हूँ क्योंकि PGDCA में यही सबसे बड़ा सवाल होता है जिसका जवाब सभी स्टूडेंट्स इन्टरनेट पर हमेशा ढूंढते रहते हैं...

इससे पहले कि मैं आपको कुछ बताऊँ इसलिए सबसे पहले आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूँगा ! कि आपने इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए इस वेबसाइट को चूना है... इसलिए दिल से आपको सुक्रिया...
प्रश्न: PGDCA क्यों करें ?

उत्तर:
PGDCA क्यों करें ? इस कोर्स का महत्व आपको तब समझ में आयेगा जब आपको PGDCA का औकात पता चलेगा यानी Actual में PGDCA का फायदा पता चलेगा। तो चलो बारी-बारी से मैं इसकी औकात बताता हूँ....

(i) अगर आप PGDCA कर लेते हो तो, आपको MBA, MCA जैसे कोर्स के किसी भी सेमेस्टर में डायरेक्ट एडमिशन मिल जायेगा।

(ii) अगर PGDCA कंप्यूटर कोर्स कर लेते हो तो आपको इसके अलावा कई सारे कंप्यूटर कोर्स चुटकियों में कम्पलीट हो जायेगा और आप उसका मास्टर भी बन जायेंगे जैसे:- DCA, ADCA, DTP,  DFA Etc... Special: Web Designing, Software Development Etc... 

नोट: थोड़े बहुत कम या ज्यादा हो सकता है मगर इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगा...

(iii) आप किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में जाकर बेझिझक क्लास लें सकते हैं। 
(iv) अगर आप एक कंप्यूटर टीचर बनना चाहते हैं और किसी इंस्टिट्यूट में जाकर पढ़ाना चाहते हैं तो आपसे इस कोर्स का सर्टिफिकेट माँगा जायेगा अब ऐसा नहीं कि सभी जगह यही सर्टिफिकेट माँगा जायेगा लेकिन 100 % में 80% इसी कोर्स का डिमांड किया जाता है क्योंकि ये स्पेशल कोर्स है ही... 

(v) सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का कंप्यूटर क्लास खोल सकते हैं, आपको  भी किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगा। 

(vi) आप Government और Private जॉब के लिए सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इस डिग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
(vii) कई सारे ऐसी भी कम्पनियाँ हैं जहाँ पर PGDCA का सिर्फ सर्टिफिकेट दिखाने से जॉब मिल जाती है क्योंकि ये बहुत ही Advance कोर्स होता है या इंटरव्यू में जब आपसे Resume माँगा जाता है तो आप उस Resume में इस कोर्स के बारें में कुछ दर्शा सकते हैं | 

मुझे उम्मीद है कि आपको PGDCA के फायदें आपको पता चल गया होगा अब मैं Main टॉपिक पर बात करूँगा कि PGDCA क्यों करें?

अगर आपने 10+2 में कोई भी एक कंप्यूटर कोर्स कर लिया है चाहे वो General हो या Advance. तो में ये जानता हूँ कि आपको कंप्यूटर में थोड़ा रूचि आ गया होगा आपको कंप्यूटर चलाना या कंप्यूटर पर काम करना आपको ज्यादा पसंद आता होगा, आपको ज्यादा मन कंप्यूटर से सम्बंधित काम करने में लगता होगा तो ऐसे में कई स्टूडेंट्स को ये लगता है की काश मैं भी...

(i) किसी इंस्टिट्यूट में जाकर कंप्यूटर की क्लास लेता? 
(ii) मेरा भी एक अपना कंप्यूटर क्लास यानी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट होता चाहे वो क्लास General ही क्यों ना हो, जिसमें की TypingDTP या DCA जैसी क्लास करवाया जाए | 

तो ऐसे में PGDCA ही एक ऐसा कंप्यूटर है जो ये सब आपको दिलवा सकता है वो भी बहुत ही आराम से, कोई भी दिक्कत नहीं होगा |



प्रश्न: PGDCA कौन करता है ?

उत्तर: शायद मुझे इसके बारें में बताने की कोई जरुरत नहीं होगा की PGDCA कौन करता है मैं सारा फंडा आपको ऊपर में समझा चूका हूँ फिर भी कुछ उदाहरण बता देता हूँ जो कि टॉप लेवल का होगा...
(i) कंप्यूटर टीचर बनने के लिए 
(ii) कंप्यूटर क्लास खोलने के लिए 
(iii) मोबाइल और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर Develop करने के लिए 
(iv) इन्टरनेट और कंप्यूटर मैंनेजर बनने के लिए 
(v) वेबसाइट बनाने से लेकर डिजाईन करने के लिए 
(vi) Direct Government या Private जॉब लेने के लिए 

यही सबसे बड़ी पाँच कारण जिसकी वजह से आपको PGDCA करना पडेगा | अब ऐसा नहीं कि सिर्फ इसी कोर्स से ते सब किया जा सकता है मगर इस कोर्स को लोग ज्यादा मान्यता देते हैं क्योंकि इस कोर्स को तभी किया जा सकता है जब आपका ग्रेजुएशन फाइनल हो इससे पहले आप इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं | 

नोट:- कुछ-कुछ ऐसे भी जॉब हैं जो ADCA करने के बाद भी लिया जा सकता है मगर PGDCA के सामने ये सब कुछ नहीं है...

तो Finally आपको ये समझ में आ गया होगा कि PGDCA क्यों करें? PGDCA करने के क्या फायदे हैं और PGDCA कौन करता है ? अगर फिर भी कोई Queries है तो आप कमेंट या Whatsapp कर सकते हैं | 

तो आज की इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं अगले किसी और पोस्ट में, तबतक के लिए बने रहें हमारे इस वेबसाइट से और अपना ख्याल रखें | धन्यवाद